scriptबेबी जाॅन के करीबी रहे माकपा विधायक एन विजयन पिल्लै का निधन, 2016 में चवारा से जीते थे चुनाव | CPI MLA N Vijayan Pillai, who was close to Baby Zain, passed away from Chawara in 2016. | Patrika News
विविध भारत

बेबी जाॅन के करीबी रहे माकपा विधायक एन विजयन पिल्लै का निधन, 2016 में चवारा से जीते थे चुनाव

पिल्लै कैंसर से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

Mar 08, 2020 / 01:48 pm

Dhirendra

n_vijyan_pillai.jpeg
नई दिल्ली। केरल के एलडीएफ विधायक एन विजयन पिल्लै ( LDF Mla N Vijyan pillai ) का रविवार तड़के कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। पिल्लै 65 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक पिल्लै के परिवार में उनकी पत्नी एवं तीन बच्चे हैं। वह कोल्लम जिले के चवारा विधानसभा ( Chawara Vidhansabha ) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह कैंसर से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था।
बता दें कि केरल के 65 वर्षीय नेता एन विजयन पिल्लै ने अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी ( Krantikari Socialist Party ) से की थी। वह बेबी जॉन के करीबी और सहयोगी थे।
ईडी ने यस बैंक के काे-फाउंडर राणा कपूर को किया गिरफ्तार, अब CBI जांच की तैयारी में

केरल के चवारा विधानसभा सीट से विधायक रहे एन विजयन पिल्लै ने 1979 में पंचायत सदस्य के तौर पर राजनीतिक करियर ( Political Career ) की शुरुआत की थी। उन्हें 2000 में जिला पंचायत का सदस्य चुना गया था। वह वरिष्ठ नेता अरविंदाक्षन के नेतृत्व में सीएमपी के एक धड़े के नेता थे। उन्होंने एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर चवारा से 2016 विधानसभा चुनाव जीता था। पिल्लई ने स्थानीय विधायक और जॉन के बेटे, शिबु बेबी जॉन को 6,189 वोटों से हराया था। इसके बाद उनका सियासी कद केरल में बढ़ गया था।
International Women’s Day 2020: पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट को अब 7 महिलाएं

अरविंदाक्षन के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में विलय के बाद वह ( MCP ) माकपा सदस्य बन गए थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह चवारा में किया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Hindi News / Miscellenous India / बेबी जाॅन के करीबी रहे माकपा विधायक एन विजयन पिल्लै का निधन, 2016 में चवारा से जीते थे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो