scriptCOVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14 | COVID-19: Three people died in dharavi mumbai due to coronavirus | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14

चीन से निकला नोवल कोरोना वायरस अब भारत के कई राज्यों में पसार चुका पांव
कोरोना का सबसे बड़ा खतरा मुंबई स्थित स्लम एरिया धारावी में मंडरा आ रहा है

Apr 09, 2020 / 06:12 pm

Mohit sharma

COVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14

COVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14

नई दिल्‍ली। चीन के वुहान से निकला नोवल कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब भारत के कई राज्यों में पांव पसार चुका है। भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी (Dharavi) में मंडराता नजर आ रहा है।

गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण ( Covid-19 ) की वजह से एक और मौत हो गई। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

धारावी में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Dharavi ) से यह तीसरी मौत है। जानकारी के अनुसार कल्‍याणवाड़ी में कोरोना से संक्रमित 70 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।

खुशखबरी: कोरोना के मरीजों के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई खास डिवाइस, जानें कैसे करेगी काम?

v3.png

गौरतलब है कि धारावी में एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है। यह एक घनी आबादी वाला इलाका है। यहां 15 लाख से अधिक लोगों छोटी-छोटी झुग्गियों में रहते हैं।

यहां न कोई साफ-सफाई है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज। ऐसे में यहां कोरोना की एंट्री उम्मीद से ज्यादा घातक मानी जा रही है।

गुरुवार को हुई तीसरी मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन सकते में आ गए हैं। जानकारों की मानें तो यहां अगर कोरोना से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो कम्युनिटी स्प्रेडिंग होती देर नहीं लगेगी।

fg.png

आपको बता दें कि धारावी में इससे पहल? कोरोना वायरस ? से 2 मौत हो चुकी हैं। इनमें एक डॉ. बालिगा नगर में तो दूसरी मौत सोशल नगर मं देखने को मिली है।

वहीं, बुधवार को धारावी इलाके में 6 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद यहां संक्रमितलोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/tata-trust-backed-mol-bio-diagnostic-makes-corona-test-kit-in-jamshedpur-5980976/" target="_blank" rel="noopener">COVID-19: जमशेदपुर में टाटा ट्रस्ट समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक ने बनाई कोरोना जांच किट, ऐसे करेगी काम

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14

ट्रेंडिंग वीडियो