गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण ( Covid-19 ) की वजह से एक और मौत हो गई। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
धारावी में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Dharavi ) से यह तीसरी मौत है। जानकारी के अनुसार कल्याणवाड़ी में कोरोना से संक्रमित 70 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।
खुशखबरी: कोरोना के मरीजों के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई खास डिवाइस, जानें कैसे करेगी काम?
गौरतलब है कि धारावी में एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है। यह एक घनी आबादी वाला इलाका है। यहां 15 लाख से अधिक लोगों छोटी-छोटी झुग्गियों में रहते हैं।
यहां न कोई साफ-सफाई है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज। ऐसे में यहां कोरोना की एंट्री उम्मीद से ज्यादा घातक मानी जा रही है।
गुरुवार को हुई तीसरी मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन सकते में आ गए हैं। जानकारों की मानें तो यहां अगर कोरोना से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो कम्युनिटी स्प्रेडिंग होती देर नहीं लगेगी।
कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार की तैयारी, बनाया तीन चरणों वाला प्लान
कहां कितने केस— COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासाआपको बता दें कि धारावी में इससे पहल? कोरोना वायरस ? से 2 मौत हो चुकी हैं। इनमें एक डॉ. बालिगा नगर में तो दूसरी मौत सोशल नगर मं देखने को मिली है।
वहीं, बुधवार को धारावी इलाके में 6 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद यहां संक्रमितलोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/tata-trust-backed-mol-bio-diagnostic-makes-corona-test-kit-in-jamshedpur-5980976/" target="_blank" rel="noopener">COVID-19: जमशेदपुर में टाटा ट्रस्ट समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक ने बनाई कोरोना जांच किट, ऐसे करेगी काम