डी एन पटेल ( CJ DN Patel ) की वजह से हाई कोर्ट का कोर्ट नंबर-1 ‘ई कोर्ट’ बन गया है। बता दें कि कोर्ट नंबर-1 से पहले हाईकोर्ट के कर्मशल कोर्ट और कुछ सिंगल बेंच के कोर्ट आंशिक या पूर्ण रूप से पेपरलेस थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने चीफ जस्टिस ने चार्ज संभालने के बाद कोर्ट को पेपरलेस बनाने में लग गए थे। लेकिन अब जाकर उन्हें सफलता हाथ लगी है।
कोर्ट नंबर 1 को पेपरलेस करना बड़ी चुनौती
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर-1 ( Courtroom of Delhi High Court Paperless ) को पेपर लेस करना एक बड़ी चुनौती थी। दरअसल, इस कोर्ट में कई तरह के केस पर सुनवाई होती है। यहां काम ता बोझ अन्य कोर्ट की तुलना में ज्यादा है।
प्राप्त जानकरी के मुताबिक , इस कोर्ट में जनहित याचिकाएं, नए कानूनों और नियमों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं, टैक्स केस,पत्र पेटेंट अपील ( एलपीए ), और कर्मशल अपील कई तरह के केस आते हैं।
ऐसे में इस कोर्ट का पेपरलेस ( Courtroom of Delhi High Court Paperless ) होना बड़ी बात है। दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे व्यस्थ कोर्ट के पेपरलेस होने के बाद बाकी बचे अन्य कोर्टों और बेंचों को इस ओर ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है। इसके अलावा कोर्ट के डिजिटलाइजेशन को लेकर भी लगातार बात चल रही है।
SC अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी देगा जजमेंट
अभी हाल ही खबर आई थी की सुप्रीम कोर्ट अब जल्द ही अंग्रेजी क अलावा अन्य भाषाओं में भी अपना फैसला देगा। बता दें कि इस महीने SC के जजमेंट हिन्दी, उड़िया, असमिया, कन्नड़, मराठी और तेलुगू भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया जाएगा। इसके बाद तमिल समेत अन्य भाषाओं में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का अनुवाद होगा।