यह भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को कैश प्राइज से लेकर गाय जीतने का मौका, कई देशों में दिए जा रहे आकर्षक ऑफर आईआईटी प्रोफेसर की ओर से किए इस शोध की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में देश में तीसरी लहर असर दिखाना शुरू कर देगी। इस दौरान रोजाना कोविड के एक लाख नए मामले सामने आ सकते हैं। बहुत खराब स्थिति में यह संख्या डेढ़ लाख प्रतिदिन तक पहुंच सकती है।
हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि कोविड -19 की तीसरी लहर, इसी साल आई दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, विद्यासागर ने बताया था ‘हमारा मानना है कि कुछ दिनों में पीक आ जाएगा।
विद्यासागर की टीम का जून को लेकर किय गया अनुमान गलत साबित हुआ है। पहले उनका अनुमान था कि जून महीने के मध्य तक कोविड वेव पीक पर होगी। उन्होंने तब ट्विटर पर लिखा था कि ऐसा गलत पैरामीटर्स के चलते हुआ क्योंकि एक हफ्ते पहले तक कोविड तेजी से बदल रहा था।’
उधर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा कि निश्चित रूप से थर्ड वेव आ रही है। लेकिन यह अनुमान लगाना काफी कठिन है कि यह कब आएगी।
सीएसआईआर प्रमुख ने देश के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
देश में पिछले 24 घंटे में 40, 134 नए मामले पाए गए हैं और 424 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 36,946 लोग ठीक हुए। 422 लोगों ने कोरोना चलते बीते 24 घंटे में अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 31,695,368 पुष्ट मामले पाए गए हैं।