पंजाब पुलिस ने अकाली नेता के ठिकाने पर की छामेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है। चौथे चरण का यह लॉकडान 31 मई तक जारी रहेगा। इस बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर विकट समस्या खड़ी हो गई है। लाखों की तदाद में ये प्रवासी मजदूरों बीच सड़कों व एक—दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इनके लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है। बावजूद इसके यह समस्या हर रोज गंभीर होती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए 1000 बसों के इंतजाम का दावा किया है। कांग्रेस का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति मिलने के बाद भी आगरा प्रशासन इन बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा।
कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मार गिराए हिजबुल के 2 आतंकी
वहीं, विपक्षी पार्टियों की इस बैठक् में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, डीएमके नेता स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हो सकते हैं।