राहुल गांधी ने कहा कि कोविड-19 ( Covid-19 ) के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएं। बीमारी और गरीबी से जूझती जनता से सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर जीएसटी वसूलना गलत हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी मुक्त कोरोना की मांग पर हम डटे रहेंगे।
कोटा से छात्रों की वापसी पर हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से बात, कहा – एक देश में दो नियम बता दें कि सरकार सैनिटाइजर पर 18 प्रतिशत, मास्क पर 5 प्रतिशत और लिक्विड हैंड वॉश पर 18 प्रतिशत, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट पर 5 फीसदी टैक्स लेती है।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कोरोना संकट काल तक सरकार से उन सभी लोगों को अनाज देने की मांग की है जो लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं और जिन्हें भोजन की दिक्कत हो रही है।
9 राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी, केरल में 72 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज उन्होंने कहा कि लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के अभाव में पीडीएस ( PDS ) का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। दूसरी तरफ अनाज गोदाम में सड़ रहा है। जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतजार कर रहे हैं।