Coronavirus: दिल्ली में शराब की दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़, ताक पर कोरोना के नियम
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लिए दुआएं
वहीं, राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं की जा रही हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। इस संकट के समय में देश को उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। भूपेश ने लिखा कि आप जल्द ही स्वस्थ्य होकर लोगों के बीच लौटें। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना की जद में आ चुका है। शायद इससे बचने का कोई मार्ग नहीं है। महामारी के बीच आप हमेशा से एक वॉरियर की तरह हर चुनौती का सामना करते आए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप जल्द ही कोरोना को हराकर फिर से अपनो के बीच लौटेंगे।
कोरोना के कारण दिल्ली में समय से पहले गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, अब 20 अप्रैल से समर वेकेशन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, इससे पहले कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शर्मा को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल शर्मा डॉक्टरों की निगरानी में है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से आते हैं, वह यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार शर्मा को सोमवार सुबह बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दरअसल दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23686 मामले सामने आए, वहीं 240 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हुई है।वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जितेंद्र सिंह ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दी।