इसके साथ ही इस जानलेवा बीमारी ( Coronavirus ) से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र में भी कोरोना संदिग्ध ( Corona suspected ) की मौत का मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) ने अब तक दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।
कोरोना वायरस: बंगाल में 6 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, 2.56 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग
आपको बता देें कि शनिवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 96 रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन देर रात महाराष्ट्र से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह आंकड़ा 100 के पार जा पहुंचा।
इन पांच केसों में 3 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित इन लोगों में से चार दुबई और एक थाइलैंड से लौटा है।
वहीं, इन पांच मामलों के साथ महाराष्ट्र मे? कोरोना वायरस ? के मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
कोरोना वायरस LIVE: भारत में 84 हुई संक्रमित लोगों की संख्या, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित
वहीं, देश में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सार्क के सभी राष्ट्राध्यक्षों से एक साथ मिलकर कोरोना संकट से निकलने की उपायों पर चर्चा करेंगे।
कोरोना वायरस को लेकर हर स्तर पर एहतियात बरत ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तान समेत अपने पांच सीमावर्ती देशों की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है।
अंतिम संस्कार में देरी, क्या कोरोना संक्रमित मृतक के शवदाह से भी फैलता है वायरस?
कोरोना के साथ भारत में अब ‘ग्लेंडर वायरस’ ने मचाया कहर, हवा में फैल कर ले रहा जान
इसके साथ ही भारत सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि नवंबर 2019 में भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया गया था।
इस कॉरिडोर के माध्यम से रोजाना 650 से 800 लोग करतारपुर साहिब के दर्शन पाते थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यह सेख्या कम होकर 250 रह गई है।