आपको बता दें कि एनपीआर की प्रक्रिया कई राज्य 1 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अगले आदेश तक NPR को अपडेट करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है।
Coronavirus: क्या AC के इस्तेमाल से फैलता है कोरोना वायरस? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या लोग कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिशानिर्देशों को पालन कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने इस बाबत संदेश फैलाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि ‘यह समय की जरूरत है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं..क्या आप कर रहे हैं?
Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक की तस्वीर भी पोस्ट की। यह बैठक इससे पहले आज 7 लोक कल्याण मार्ग में हुई थी।
तस्वीरों में, प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ दूरी में बैठे नजर आ रहे हैं।
जानें हंता वायरस भारत के लिए कितना खतरनाक? चीन में एक शख्स की हो चुकी मौत