वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है।
सरदार पटेल जयंती पर बोले पीएम मोदी- कोरोना काल में साकार हुई पटेल की कल्पना, महामारी पर एकजुट होकर लड़ा देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 37 हजार 119 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोग वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं।
मौजूदा समय में 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 59 हजार 454 लोग ठीक हुए हैं। वहीं देशभर में अब तक 10 करोड़ 87 लाख 96 हजार 64 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में यानी 30 अक्टूबर को देशभर में 10 लाख 67 हजार 976 कोविड सैंपलों की जांच की गई है।
दिल्ली में बढ़ी चिंता
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों के नए मामले बढ़ रहे हैं। जो एक बड़े खतरे की घंटी है। बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं । लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते माना जा रहा है कि एक बार फिर केंद्र अपना दखल दे सकता है।
आपको बता दें कि झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वयारस के खतरे के बीच बीछे 24 घंटे सुकून देने वाले रहे। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 883 पर स्थिर है।