विविध भारत

कोरोना वायरस को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए DMRC भी बरत रही विशेष एहतियात
सभी मेट्रो ट्रेन से लेकर स्टेशनों की सफाई पर अधिक ध्यान दिया जाने लगा

Mar 13, 2020 / 10:10 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus Outbreak ) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( DMRC ) भी विशेष एहतियात बरत रही है।

संक्रमण ( Coronavirus infection ) को फैलने से रोकने के लिए सभी मेट्रो ट्रेन ( Metro Train ) से लेकर स्टेशनों की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान दिया जाने लगा है।

डीएमआरसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि ट्रेन के दरवाजे, टोकन वेंडिंग मशीन ( TVM ), यात्री आपातकालीन अलार्म ( PEA ), लिफ्ट, एस्केलेटर और रेलिंग जैसी जगहें, जहां यात्रियों के हाथ बार-बार जाते हैं, वहां की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 81

 

https://twitter.com/hashtag/CoronaAlert?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो के करीब 360 किलोमीटर की दूरी के साथ 264 स्टेशन है। डीएमआरसी सभी मेट्रो स्टेशन पर सफाई अभियान चला रही है, जिसके तहत 12 मेट्रो डिपो पर ट्रेनों की रोजाना अच्छी तरह से सफाई की जा रही है।

ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने से पहले और हर यात्रा के बाद ट्रेनों को साफ किया जाता है। इस तरह 24 घंटे हाउसकीपिंग टीमें स्टेशनों को साफ सुथरा रखती हैं।

जानें प्रियंका गांधी ने लोगों क? कोरोना वायरस ? से बचने की क्या दी सलाह? सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

 

आम फ्लू और इंफेक्शन से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण, ऐसे करें पहचान

डीएमआरसी ने प्रेस रिलीज में कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलिंग, ट्रेन के दरवाजे, टोकन वेंडिंग मशीन, लिफ्ट और एस्केलेटर आदि जगहों की सफाई सुनिश्चित की जा रही है, जहां यात्रियों का सीधा संपर्क होता है।

पार्किं ग क्षेत्र की भी नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित की जा रही है।

 

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में घोषित की महामारी

उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनियाभर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.