scriptकोरोना वायरस: ब्राजील में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, फिर लगाया लॉकडाउन | Corona Virus: Uncontrolled Corona Virus in Brazil, Locked Again | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस: ब्राजील में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, फिर लगाया लॉकडाउन

Highlights

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में दोबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ब्राजील में अब तक कुल 1.03 करोड़ से अधिक मामले।

Feb 27, 2021 / 06:30 pm

Mohit Saxena

coronavirus in brazil
ब्रासीला। वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शुमार ब्राजील में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां पर एक बार फिर उछाल आ गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ब्राजील लगातार कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।
पश्चिम बंगाल: भाजपा के एलईडी वाहनों पर हमला, टीएमसी पर लगे गंभीर आरोप

ब्राजील में नए मरीजों के लिए अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं। इस स्थिति में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में दोबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ब्राजील की राजधानी में शनिवार आधी रात से सख्त लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़ बाकी सब सभी सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। बार, रेस्तरां, पार्क, पार्लर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
ब्राजील में मृतकों की संख्या 2.5 लाख पार

ब्राजील में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को ब्राजील में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 2.5 लाख से भी ज्यादा हो गई है। कोविड-19 के चलते अमरीका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में ही हुई हैं। ब्राजील में अब तक कुल 1.03 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zlln0

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस: ब्राजील में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, फिर लगाया लॉकडाउन

ट्रेंडिंग वीडियो