विविध भारत

Corona Virus: चीन से भारत लौटे 5 लोगों में कोरोना के लक्षण, केरल में राज्य आपदा घोषित

भारत समेत अन्य मुल्कों में भी पैर पसारता जा रहा चीन से निकला कोरोना वायरस ( coronavirus )
इस जानलेवा वायरस ( coronavirus ) का खौफ इस कदर है कि कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी
चीन से भारत पहुंचे 5 लोगों में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के लक्षण, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया

Feb 04, 2020 / 01:10 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। चीन ( China ) से निकला कोरोना वायरस ( coronavirus ) अब भारत समेत अन्य मुल्कों में भी पैर पसारता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस का खौफ इस कदर है कि कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी है।

इसके साथ ही भारत और अन्य कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करा कर निकालने में जुटे हैं। इसके साथ ही चीन से भारत पहुंचे 5 लोगों में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के के लक्षण दिखाई दिए है।

जिसके चलते उनको आर्मी हॉस्पिटल ( Army Hospital ) में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद केरल सरकार ने सोमवार को कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित कर दिया।

कड़कड़डूमा में बोले PM मोदी- जामिया, शाहीन बाग प्रदर्शन एक संयोग नहीं प्रयोग है

 

एक समाचार एजेंसी के अनुसार मेडिकल जांच में चीन से लौटे लोगों में से 5 में सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षण दिखाई दिए। जिसके चलते उनको तुरंत दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि पहले चीन से स्वदेश लौटे 247 लोगों को गुरुग्राम के मानेसर हॉस्पिटल में रखा गया था। जबकि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद इन 5 लोगों को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भेजा गया।

डॉक्टरों के अनुसार इन लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। इनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोनोवायरस: चीन में फंसे भारत के दो लोग, सरकार ने की वहां से निकालने की अपील

 

a1.png

राहुल गांधी का निर्मला सीतारमण पर तंज, बेरोजगारी पर मेरे सवालों से न डरें वित्त मंत्री

आपको बता दें कि चीन में कोरोना अब तक 425 लोगों को शिकार बना चुका है। इसके साथ ही 20 हजार मामलों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

Hindi News / Miscellenous India / Corona Virus: चीन से भारत लौटे 5 लोगों में कोरोना के लक्षण, केरल में राज्य आपदा घोषित

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.