scriptसावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम, पड़ सकते हैं लेने के देने | Corona virus in India: Do not make these Five Mistakes | Patrika News
विविध भारत

सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम, पड़ सकते हैं लेने के देने

Highlights

चीन से निकला जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने अब भारत में भी हड़कंप मचा दिया
कोरोना ( Coronavirus ) कंट्रोल करने वाली दवाइयों के प्रचार का ऑनलाइन मार्केेट भी पकड़ा जोर
इस बीमारी ( Coronavirus ) से बचने के लिए इंटरनेट पर इलाज और बचाव के तरीके खोज रहे लोग

Mar 03, 2020 / 05:49 pm

Mohit sharma

सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम

सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम

नई दिल्ली। चीन से निकला जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अब भारत में भी हड़कंप मचा दिया है। इसके साथ ही कोरोना ( Coronavirus in India ) कंट्रोल करने वाली दवाइयों के प्रचार का ऑनलाइन मार्केेट पर भी जोर पकड़ता जा रहा है।

इस भयंकर बीमारी ( Coronavirus in Delhi ) से बचने के लिए खौफजदा लोग इंटरनेट पर इलाज और बचाव के तरीके खोज रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर कोरोना से बचाव का यह तरीका आपको मुसीबत में डाल सकता है।

Coronavirus: नोएडा के बाद आगरा में मिले कोरोना के 6 संदिग्ध, प्रधानमंत्री ने बोले— घबराने की कोई जरूरत नहीं

 

yyyy_1.png

न करें ये काम

1- अगर बाजार में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए कोई ऑनलाइन किट मिल रही है, तो उसे खरीदने से परहेज ही रखें।

क्योंकि कोराना वायरस टेस्ट करने के लिए अभी तक कोई अधिकारिक या सरकारी किट उपलब्ध नहीं है।

coronavirus us: भारत में कोराना की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

 

a2_2.png

2- इसके साथ ही कई ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल मास्क की बिक्री की जा रही है।

इस दौरान आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कोराना वायरस से बचाव को अभी तक कोई मास्क मार्केट में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस तरह की विज्ञापनों से दूरी ही बनाएं।

coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी

 

b_1.jpg

3- वहीं, कुछ लोग इंटरनेट पर कोराना वायरस का असर कम करने की वैक्सीन खोज रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि करोनो का प्रभाव कम करने की अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं की जा सकी है।

इसलिए कोरोना के नाम से बिकने वाली किसी भी तरह की दवाई से उचित दूरी बनए रखें।

दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

 

f_2.png
सुप्रीम कोर्ट में देवेंद्र फडणवीस की याचिका खारिज, गलत चुनावी हलफनामे का चलेगा मुकदमा

4- यही नहीं, कई वेबसाइटों पर कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देने वाले नुस्खों का प्रचार भी किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह की भ्रामक जानकारियों पर विश्वास न करें।

 

Hindi News / Miscellenous India / सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम, पड़ सकते हैं लेने के देने

ट्रेंडिंग वीडियो