वहीं, देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Agra ) के बढ़ते केसों ने भारत सरकार को चिंता में डाल दिया है। यही वजह है कि सरकार ने इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ( Health Minister Dr. Harsh Vardhan ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इससे जुड़ी अहम बातें बताई हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए 8 अहम कदम उठाए गए हैं।
सावधान: कोरोना वायरस से घबराकर कभी ना करें ये पांच काम, पड़ सकते हैं लेने के देने
1- दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने हॉस्पिटल्स में आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के इंतजाम रखे, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को वहां भेजा जा सके।
3- सर्विलांस अधिकारियों के साथ डॉक्टरों की टीम को भी लगाया जा रहा है। दोनों के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है।
Coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी
4- इसके साथ ही आपातकालीन मामलों के लिए रैपिड रेस्पॉन्स टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
5- विदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग 12 देशों से बढ़ाकर सभी देशों पर लागू कर दी गई है। ताकि इसको लेकर सतर्कता बरती जा सके।