विविध भारत

कोराना वायरस: ताजमहल के दीदार पर ग्रहण, दो बार पहले क्यों बंद की गई थी यह ऐतिहासिक धरोहर

देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हुई, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई
दुनिया के 7 अजूबों में से एक ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को भी कर दिया बंद

Mar 17, 2020 / 08:55 pm

Mohit sharma

कोराना वायरस ने ताजमहल के दीदार पर लगाया ग्रहण

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो चली है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, देश में कोरोना ( Coronavirus ) की दहतशत के बीच स्कूल, कॉलेजों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल समेत ऐतिहासिक धरोहरों को भी बंद कर दिया गया है।

इस बीच दुनिया के सात अजूबों ( Seven wonders ) में से एक और भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल ( TAj Majal ) को भी बंद कर दिया गया है।

भारतीय इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया हो। आपको बता दें कि इससे पहले 1631 से 1648 में भी ताजमहल को बंद कर दिया गया था।

बड़ी खबर: कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से हुई बड़ी भूल, शादी समारोह में शिरकत कर फंसे मुश्किल में

 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा शहर स्थित ताजमहल को इसकी खूबसूरती और नायाब कलाकारी के लिए जाना जाता है।

दुनिया भर के पर्यटक अपने-अपने देशों से ताजमहल का दीदार करने आते हैं। यह ताजमहल की खूबसूरती का ही नतीजा है कि पिछले दिना भारत दौरे पर अपने परिवार के साथ आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उसके दीदार के बिना न रह पाए थे।

जानकारी के अनुसार औसतन 10 हजार लोग रोजाना ताजमहल को देखने आते हैं। हालांकि, पिछले दिनो? कोरोना वायरस ? के प्रकोप के चलते ताजमहल देखने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

लेकिन अब संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहन समेत लगभग 200 ऐतिहासिक धरोहरों को बंद करने का आदेश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों से अपील— कोरोना के बारे में फैलाएं जागरूकता

 

g_2.png

आपको बता दें कि इससे पहले 1971 में ताजमहल को उस समय बंद कर दिया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध हुआ था।

इस दौरान ताजमहल को एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए बंद कर दिया गया था। जबकि दूसरी बार 1978 में बाढ़ की वजह से ताजमहल को बंद कर दिया गया था।

हालांकि इस बार केवल दो से तीन दिन के लिए ही ताजमहल को बंद किया गया था।

कोविड—19: इटली से लौटे कोरोना मरीज का खुलासा— ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग संपर्क में आए

 

ca9c931e-06a1-4dd2-8acb-5a6b095e05b1_1.jpg

कोरोना वायरस के डर से दुकानदारों ने जंगल में फेंके जिंदा मुर्गे, लोगों में मची लूटने की होड़

ये ऐतिहासिक धरोहर भी रहेंगी बंद

Hindi News / Miscellenous India / कोराना वायरस: ताजमहल के दीदार पर ग्रहण, दो बार पहले क्यों बंद की गई थी यह ऐतिहासिक धरोहर

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.