विविध भारत

कोरोना वायरस: बंगाल में 6 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, 2.56 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के छह संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2,56,682 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी

Mar 14, 2020 / 09:56 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के छह संदिग्धों को आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है, जबकि 1,977 लोग अपने घरों में एकांतवास में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) के अनुसार, प्रदेश में अभी तक 2,56,682 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक किसी भी व्यक्ति में वायरस ( Coronavirus in India ) की पुष्टि नहीं हुई है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 97, जानलेवा वायरस से तीसरी मौत!

जिन छह संदिग्ध लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें तीन भारतीय हैं और एक नागरिक पेरू से है।

इन्हें बेलियाघाट स्थित अस्पताल में एकांतवास में रखा गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक इतालवी दंपति और एक थाई नागरिक को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अंतिम संस्कार में देरी, क्या कोरोना संक्रमित मृतक के शवदाह से भी फैलता है वायरस?

f8b6687c-6dd1-4345-9b3a-ff7de596ca43_2.jpg

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता और बागडोगरा हवाई अड्डों पर कुल 68,761 लोगों की जांच की गई है, जबकि नेपाल और बांग्लादेश के साथ सात लैंड बॉर्डर चेक पॉइंट्स पर 184,153 अन्य लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

इसके अलावा तीन बंदरगाहों पर समुद्री जहाजों के चालक दल के 3,768 सदस्यों की जांच की गई है।

कोरोना वायरस भगाने के लिए दिल्ली में गोमूत्र पार्टी का आयोजन, लोगों ने बताया अचूक इलाज

कला मंदिर की बुकिंग बंद, खेल प्रतियोगिताएं स्थगित, ऐकेडमी के बच्चों को अवकाश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक

अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोविड-19 प्रभावित देशों के 2,187 यात्रियों की पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

इनमें से 204 लोगों की निगरानी अवधि समाप्त हो गई है। छह को एकांतवास में रखते हुए भर्ती कराया गया है। बाकी 1,977 घर में ही निगरानी में हैं। सभी की हालत स्थिर है।

क्या बारिश से और फैलता है घात? कोरोना वायरस ??, जानें तापमान से वायरस का संबंध?

कुल 50 लोगों के नमूनों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे और आईसीएमआर-एनआईसीईडी, कोलकाता में परीक्षण के लिए भेजा गया था और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को कोरोना से सतर्क रहते हुए संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए हिदायतें भी दी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस: बंगाल में 6 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, 2.56 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.