scriptCorona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत? | Corona vaccine: Adar Poonawalla said - 300 million doses will be ready by December | Patrika News
विविध भारत

Corona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत?

Corona infection के बीच Oxford university की वैक्सीन ने नई उम्मीद जगाई
Coronavirus vaccine का Human trial चल रहा है और इसके बेहतर परिणाम निकलकर आए

Jul 22, 2020 / 08:30 am

Mohit sharma

Corona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत?

Corona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत?

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus infection )
के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ( Oxford university ) की वैक्सीन ( Corona vaccine ) ने नई उम्मीद जगाई है। फिलहाल इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल ( Human trial of Corona vaccine ) चल रहा है और इसके बेहतर परिणाम निकलकर आए हैं। अच्छी बात यह है कि भारत को भी ऑक्सफोर्ड यूनिर्सिटी की इस वैक्सीन के प्रोडक्शन का लाभ मिल सकेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप के डायरेक्टर एंड्रयू जे पोलार्ड ( Oxford Vaccine Group Director Andrew J. Pollard ) और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ( CEO of Serum Institute of India, Adar Poonawala ) ने कहा कि कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के चलते वैक्सीन तैयार करना और पूरी दुनिया में उसकी सप्लाई करना एक बड़ी चुनौती साबित होगी।

Delhi की एक-चौथाई आबादी ने Corona को हराया, Sero Survey में 23% ज्यादा लोगों में मिला Corona Antibodies

https://twitter.com/UniofOxford?ref_src=twsrc%5Etfw

एंड्रयू जे पोलार्ड से जब चीन और अमरीका से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इसे एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने दूसरे देशों में कोरोना प शोध कर रहे लोगों को अपना अनुभव शेयर करते हैं। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर होने जा रहा है। जबकि इस हफ्ते वैक्सीन के निर्माण की अनुमति भी मिल जाएगी। भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन करने जा रहे पूनावाला ने बताया कि दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन Covishield की 300-400 मिलियन डोज बनकर तैयार हो जाएंगी।

Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर

https://twitter.com/VaccineTrials?ref_src=twsrc%5Etfw

Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!

पूनावाला ने कहा कि क्योंकि इस समय पूरा विश्व ही कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है, इसलिए वैक्सीन के कीमत भी आम आदमी की रीच में ही रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस पर मुनाफा नहीं कमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की कीमत एक हजार रुपए के आसपास रखी जाएगी। पूनावाला ने कहा कि चूंकि पूरी दुनिया ही कोरोना महामारी से जूझ रही है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की मांग बहुत ज्यादा रहने की उम्मीद है।

 

Hindi News / Miscellenous India / Corona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत?

ट्रेंडिंग वीडियो