कोरोना टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सभी से अपील की। सोमवार को ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई दिग्गजों ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। हालांकि, कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर से कुछ सवाल खड़े किए हैं और पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने को लेकर निशाना साधा है।
Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। मुख्यमंत्री ने IGIMS में वैक्सीन लगवाई है। वे आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे। मुख्यमंत्री के साथ बिहार के दो मंत्रियों ने भी वैक्सीन लगवाई है। इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
उपराष्ट्रपति ने भी लगवाई वैक्सीन
बता दें कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के शुरुआत के पहले दिन सोमवार को उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडु ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवान ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि वे आज (सोमवार) बुकिंग करेंगे और कल (मंगलवार) टीका लगवेंगे।
इधर, नेपाल के सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्र थापा ने भी सोमवार को मेड इन इंडिया वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। नेपाली सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्र थापा ने भारत-बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।
बिहार के निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में लगेगा टीका
मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से की गई है। इसके तहत निजी और सरकारी अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है, पर प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। पर, बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह भी लगवाएंगे Corona Vaccine, घर पर पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बता दें कि नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के दौरान ये वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो राज्य में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाया जाएगा। अब उन्होंने अपने जन्मदिन पर चुनाव में लोगों से किए वादे को पूरा किया है।
मालूम हो कि दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही गंभीर बिमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। देशभर के करीब 10 हजार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगी। वहीं निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 250 रुपये प्रति डोज के हिसाब से पैसे चुकाने पडेंगे।