क्या 5 अप्रैल को 9 बजकर 9 मिनट पर मर जाएगा कोरोना वायरस ? जानें क्या है सच्चाई
गंगा नदी पर शोध की जरूरत
सेना से रिटायर्ड लेफ्टीनेंट कर्नल और अतुल्य गंगा के संस्थापक मनोज किश्वर ने पीएम मोदी को पत्र लिखा हैं। उनका कहना है कि भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) लखनऊ, इमटेक सीएसआईआर, सूक्ष्य जैविकीय अध्ययन केंद्र और कई अन्य संस्थाओं ने गंगा पर शोध किया है।
कुछ शोध में दावा किया गया है कि गंगा का पानी कई वायरस के प्रभाव को कम करता है। मनोज किश्वर ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि गंगा नंदी पर गंभीरता से शोध किया जाए तो इसके पानी से कोरोना जैसी महामारी का इलाज भी संभव हो सकता है।
5 हजार किमी करेंगे परिक्रमा
मनोज किश्वर ने शक्ति मंत्री को पत्र लिखा है कि अतुल्य गंगा अभियान से जुड़े अफसर और उनके साथी जल्द ही 5 हजार किलोमीटर की परिक्रमा शुरू करने जा रहे हैं। यह परिक्रमा पैदल होगी और इसका मकसद गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाना है।
अभी तक नहीं बनी वैक्सीन
बता दें कि कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। अब तक 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके है। अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इसकी दवा खोजने में जुटे हुए है।