सरकारी सूत्रों ने कहा कि छात्र उस समूह का हिस्सा थे, जिसमें इटली के मिलान ( Milan of Italy ) से 218 नागरिकों को निकाला गया था। 15 मार्च को यह समूह भारत लौटा था।
कोराना वायरस के चलते ताजमहल हुआ बंद, जानें पहले भी दो बार क्यों बंद हो चुकी है यह ऐतिहासिक धरोहर
एक अधिकारी ने कहा कि दोनों युवाओं में सोमवार को बीमारी के लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ( Safdarjung Hospital ) में स्थानांतरित किया गया।
इटली से निकाले गए 218 लोगों में भारतीय 211 छात्र हैं, जबकि सात अन्य देशों के हैं। उन्हें आईटीबीपी सेंटर में एकांतवास में रखा गया है।
यहां उन्हें अगले 14 दिन तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।
कोरोना वायरस: शादी में शामिल हो मुश्किल में फंसे येदियुरप्पा, गवर्नर के पास पहुंची शिकायत
आपको बता दें कि देश मे? कोरोना वायरस ? से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो चली है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में कोरोना की दहतशत के बीच स्कूल, कॉलेजों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल समेत ऐतिहासिक धरोहरों को भी बंद कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों से अपील— कोरोना के बारे में फैलाएं जागरूकता
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/odisha-coronavirus-patient-told-more-than-100-people-got-in-touch-in-train-5903340/" target="_blank" rel="noopener">कोविड—19: इटली से लौटे कोरोना मरीज का खुलासा— ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग संपर्क में आए
वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में कोविड-19 को फैलने से रोकने को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।