scriptदिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, जमीन पर उतारे जाएंगे ‘सभी’ विमान! | Civil Aviation Secretary called emergency meeting of all airlines | Patrika News
विविध भारत

दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, जमीन पर उतारे जाएंगे ‘सभी’ विमान!

इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरी दुनिया में हलचल।
भारतीय नागरिक उड्डयन सचिव ने शाम 4 बजे बुलाई आपात बैठक।
सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को शाम 4 बजे से पहले जमीन पर उतारा जाएगा।

Mar 13, 2019 / 01:39 pm

Mohit sharma

news

दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, आसमान से उतारे जाएंगे सभी विमान

नई दिल्ली। इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। चीन ने जहां सभी बोइंग 737 मैक्स 8 जेट की सेवाओं को रोकने का फैसला लिया है, वहीं भारतीय नागरिक उड्डयन सचिव ने शाम 4 बजे आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सभी एयरलाइंस को बुलाया गया है। वहीं, विमानन महानिदेशालय ने आदेश दिया है कि सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को आज शाम 4 बजे से पहले जमीन पर उतारा जाए।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चुनावी रैलियों से भी रहेंगी दूर!

https://twitter.com/ANI/status/1105685164678701056?ref_src=twsrc%5Etfw

झारखंड: रामगढ़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल बरामद

बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने वाले देशों की सूची में अब भारत भी शामिल हो गया है। भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से बुधवार को बोइंग 737-मैक्स विमानों को तुरंत जमीन पर उतारने का फैसला लिया गया है। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि विमानों में जब तक सुरक्षा उपाय नहीं किया जाता तब तक रोक जारी रहेगी। डीजीसीए ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर के नियामकों और विमान निर्माताओं से बातचीत जारी रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना और चीन ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

जैश आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर फंसे राहुल गांधी, एफआईआर दर्ज

https://twitter.com/ANI/status/1105675130322198528?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा विधायक को चुनाव आयोग का झटका, सोशल नेटवर्किंग साइट से अभिनंदन की तस्वीर हटाने का आदेश

आपको बता दें कि 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे सवार 157 लोगों की मौत हो गयी थी।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, जमीन पर उतारे जाएंगे ‘सभी’ विमान!

ट्रेंडिंग वीडियो