ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, सीमा पर बिगड़ सकते हैं हालात, रहना होगा तैयार
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट योजना शुरू की
कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा बंद
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हालांकि तनाव बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दिल्ली के कुछ इलाकों में संचार के माध्यमों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: निर्भया केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने नाबालिग का दावा करने वाले दोषी पवन की याचिका खारिज की
दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू
उन्होंने बताया, “उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है। प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई है और पुलिस ने भी बल का प्रयोग नहीं किया है।” पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।