scriptचेन्नई: टीचर के ट्रांसफर पर स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, स्कूल जाने से भी किया इनकार | Chennai: Students protest against of english teacher transfer | Patrika News
विविध भारत

चेन्नई: टीचर के ट्रांसफर पर स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, स्कूल जाने से भी किया इनकार

टीचर के ट्रांसफर पर नाराज स्टूडेंट्स ने जमकर धरना दिया और ट्रांसफर रुकवाने की मांग की।

Jun 21, 2018 / 04:41 pm

Shivani Singh

student

चेन्नई: टीचर के ट्रांसफर पर स्टूडेंस्ट्स का विरोध प्रदर्शन, स्कूल जाने से भी किया इनकार

नई दिल्ली। आपने कभी ऐसी ख़बर सुनी है जब किसी स्कूल से टीचर का ट्रांसफर हो और बच्चे उसके जाने से इतने नाराज हों कि वहीं पर धरना प्रदर्शन करने लगें। शायद नहीं सुनी होगी, लेकिन चेन्नई में एक ऐसा स्कूल है जहां से ऐसा ही कुछ वाक्या सामने आया है। दरअसल, चेन्नई के गवर्नमेंट हाई स्कूल के गेट से जब 28 साल के भगवान रूपी टीचर बाहर निकलने लगे तो स्कूल के स्टूडेंस्ट ने रोते हुए उन्हें रोक लिया।

छात्राओं ने बताया कि वे अपने प्यारे इंग्लिश टीचर का ट्रांसफर नहीं होने देना चाहती थीं। स्कूल के छात्रों को जब यह पता चला कि उनके टीचर का कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया है तो सब स्टूडेंट्स ने मिलकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बता दें कि इस दौरान छात्रों के अभिभाविक भी मौजूद थे और उनका समर्थन कर रहे थे।

छात्रों ने बताया कि टीचर के ट्रांसफर करने का जो फैसला सरकार ने लिया है, वे उसे बिलकुल नहीं मानेंगे। वहीं, उन्होंने सरकार के इस फैसले पर विरोध जताने के लिए मंगलवार को स्कूल न जाने का भी फैसला किया है। स्कूल की एक छात्रा नित्या ने कहा, ‘हम नहीं चाहते हैं कि उनका ट्रांसफर हो। वह स्कूल के सबसे सपोर्टिव स्टाफ मेंबर्स में से एक हैं। हम में से बहुतों के लिए वह एक भाई की तरह हैं।’

बता दे जिस टीचर का ट्रांसफर हो रहा है वह इस स्कूल में पिछले चार साल से पढ़ा रहे थे। स्कूल में वह अपने स्टूडेंट्स के साथ टीचर की तरह नहीं दोस्त जैसे रहते थे। तमिलारसन नामक एक अन्य छात्र ने कहा, ‘हम में से कई ऐसे छात्र हैं जो अंग्रेजी बोलना नहीं जानते लेकिन उनके प्रोत्साहन की वजह से हमारी अंग्रेजी में काफी सुधार हुआ है।

वहीं, इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों और उनके पैरेंट्स के कहने पर उन्होंने शिक्षा विभाग को एक रिप्रजेंटेशन भेज दिया है। प्रिंसिपल ने कहा, ‘हमने शिक्षा विभाग से रिक्वेस्ट की है कि अगर संभव हो तो टीचर को उसी स्कूल में रहने दिया जाए। वह हमारे बेस्ट टीचर्स में से एक हैं।’

Hindi News / Miscellenous India / चेन्नई: टीचर के ट्रांसफर पर स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, स्कूल जाने से भी किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो