scriptमोदी सरकार का ऐलानः जारी रहेगी जनधन योजना, दोगुना हुआ दुर्घटना बीमा | Central Govt announce to continue Jandhan yojna with extensions | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार का ऐलानः जारी रहेगी जनधन योजना, दोगुना हुआ दुर्घटना बीमा

जनधन योजना के नए अवतार में अब ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए खाताधारक की उम्र सीमा 18-65 साल होगी। पूर्व में अधिकतम उम्र सीमा 60 साल थी।

Sep 06, 2018 / 10:33 pm

प्रीतीश गुप्ता

Jandhan
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) को अनिश्चित काल तक के लिए जारी रखने को मंजूरी प्रदान की गई है। साथ ही, इसके दायरे में विस्तार करते हुए दुर्घटना बीमा को दोगुना और उम्र की सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। इस बाबत फैसला बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिया गया। सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि अटल पेंशन योजना में विस्तार और संबंधित बदलाव किए गए हैं।
गुरुवार को इसे स्पष्ट करते हुए सरकार ने कहा कि दरअसल, यह विस्तार राष्ट्रीय वित्त समावेशन मिशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना में किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की ओर से संशोधन करते हुए कहा गया कि ट्वीट में भूल से ‘अटल पेंशन योजना’ का जिक्र किया गया। लेकिन यह तथ्य प्रधानमंत्री जनधन योजना के संदर्भ में है। पत्र सूचना कार्यालय ने कहा, ‘भूल के लिए हमें खेद है।’
जनधन योजना के नए अवतार में अब ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए खाताधारक की उम्र सीमा 18-65 साल होगी। पूर्व में अधिकतम उम्र सीमा 60 साल थी। पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा पांच हजार रुपए थी जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है। साथ ही दो हजार रुपए के ओवरड्राफ्ट के लिए कोई शर्त नहीं होगी। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनधन योजना के तहत 28 अगस्त के बाद खाता खोलने पर दुर्घटना बीमा की कवर नए रुपे कार्ड धारकों के लिए एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी जाएगी।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 32.41 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं, जिनमें 81,200 करोड़ रुपए की जमा राशि है। जनधन खाताधारकों में 53 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं और 59 फीसदी खाताधारक ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों के हैं। असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर को छोड़ बाकी राज्यों में 83 फीसदी से अधिक सहकारी खाते आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं और इन खाताधारकों में करीब 24.4 करोड़ खाताधारकों को रुपे कार्ड जारी किए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / मोदी सरकार का ऐलानः जारी रहेगी जनधन योजना, दोगुना हुआ दुर्घटना बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो