विविध भारत

Infantry Day: सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख नरवाने ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Infantry Day के मौके पर सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे अमरीकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव ने भी श्रद्धांजलि की अर्पित
आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है

Oct 27, 2020 / 10:05 am

धीरज शर्मा

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीडीएस बिपिन रावत

नई दिल्ली। इन्फैंट्री डे ( Infantry Day ) के मौके पर मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि आजाद भारत के पहली सैन्य कार्रवाई की याद में इन्फैंट्री डे मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 1947 को कश्मीर में पाकिस्तानी सेना के पहले हमले को नाकाम करते हुए विजय प्राप्त की थी। यह जीत सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के कर्मियों द्वारा पूरी की गई थी।
बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले राहुल ने साझा किया सोनिया गांधी का वीडियो संदेश, जानें क्यों है खास

https://twitter.com/ANI/status/1320913061608255488?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत सरकार से मदद मांगी थी जिसके बाद भारतीय फौज कश्मीर की रक्षा के लिए वहां पहुंची।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अमरीकी विदेश मंत्री और रक्षा सचिव भी पहुंचे नेशनल वार मेमोरियल

सीडीएस और सेना प्रमुख के बाद अमरीकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पेओ और अमरीकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने भी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Hindi News / Miscellenous India / Infantry Day: सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख नरवाने ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.