scriptप्रद्युमन मर्डर केस: CBI ने रेयान स्कूल के 11वीं के छात्र को लिया हिरासत में, आज कोर्ट में होगी पेशी | CBI get Custody 11th class student from Ryan School in pradyuman case | Patrika News
विविध भारत

प्रद्युमन मर्डर केस: CBI ने रेयान स्कूल के 11वीं के छात्र को लिया हिरासत में, आज कोर्ट में होगी पेशी

बीते 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युमन की स्कूल के बाथरूम के पास धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Nov 08, 2017 / 12:23 pm

Kapil Tiwari

CBI,audio viral, pradyuman murder case, प्रद्यूमन हत्याकांड
गुडगांव: प्रद्युमन मर्डर केस में एक अहम मोड़ आ गया है। दरअसल, इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने रेयान स्कूल के ही 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को इस छात्र के मर्डर केस में शामिल होने का शक है। ये छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है, जिसमें प्रद्युमन की हत्या की गई थी। सीबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि आरोपी ने PTM यानि की पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग को टालने के लिए ये हत्या की थी। सीबीआई ने कहा है कि आरोपी को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
गला रेतकर हुई थी प्रद्युमन की हत्या
आपको बता दें कि बीते 8 सितंबर की सुबह गुरूग्राम के रेयान स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। प्रद्युमन का शव स्कूल के बाथरूम के पास मिला था। हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से 7 साल के उस मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था। अशोक ने पुलिस के सामने खुद ही अपना गुनाह कबूल किया था।
पिंटो परिवार पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद रेयान स्कूल के मालिक पिंटो परिवार की भी मुश्किलें बढ़ गई थीं। अभी तक पिंटो परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फिलहाल पिंटो फैमिली को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा कोर्ट को इस मामले में 10 दिनों के अंदर फैसला लेने का निर्देश दिया है।
भारी विरोध के बाद केस की जांच सौंपी थी सीबीआई को
इससे पहले प्रद्युमन के माता-पिता के साथ-साथ इलाके के कई लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल को काफी दिनों तक बंद रखा गया था। पुलिस पर भी इस केस की जांच ठीक से न करने के आरोप लग रहे थे। सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आखिर में सीएम मनोहर लाला खट्टर ने प्रद्युमन मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Hindi News / Miscellenous India / प्रद्युमन मर्डर केस: CBI ने रेयान स्कूल के 11वीं के छात्र को लिया हिरासत में, आज कोर्ट में होगी पेशी

ट्रेंडिंग वीडियो