आपको बता दें कि बीते 8 सितंबर की सुबह गुरूग्राम के रेयान स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। प्रद्युमन का शव स्कूल के बाथरूम के पास मिला था। हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से 7 साल के उस मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था। अशोक ने पुलिस के सामने खुद ही अपना गुनाह कबूल किया था।
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद रेयान स्कूल के मालिक पिंटो परिवार की भी मुश्किलें बढ़ गई थीं। अभी तक पिंटो परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फिलहाल पिंटो फैमिली को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा कोर्ट को इस मामले में 10 दिनों के अंदर फैसला लेने का निर्देश दिया है।
इससे पहले प्रद्युमन के माता-पिता के साथ-साथ इलाके के कई लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल को काफी दिनों तक बंद रखा गया था। पुलिस पर भी इस केस की जांच ठीक से न करने के आरोप लग रहे थे। सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आखिर में सीएम मनोहर लाला खट्टर ने प्रद्युमन मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।