scriptCAA Violence : केवल गर्भवती होने मात्र से जमानत की हकदार नहीं हो सकती सफूरा जरगर – Delhi Police | CAA Violence: Safoora Zargar Just Being Pregnant Might Not Deserve To Be Bailful : Delhi Police | Patrika News
विविध भारत

CAA Violence : केवल गर्भवती होने मात्र से जमानत की हकदार नहीं हो सकती सफूरा जरगर – Delhi Police

 

सफूरा पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप है।
दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस ने सफूरा की जमानत अर्जी का विरोध किया।
जामिया समन्वय समिति की सदस्य के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज है।

Jun 22, 2020 / 04:19 pm

Dhirendra

safoora zargar

दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस ने सफूरा की जमानत अर्जी का विरोध किया।

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ( JMIU ) की छात्रा सफूरा जरगर ( Safoora Zargar ) की जमानत याचिका ( Bail Plea ) पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने सुनवाई के दौरान सफूरा की अर्जी का विरोध किया।
दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) में पुलिस ने दलील दी कि पिछले 10 वर्षों में तिहाड़ जेल ( Tihar jail ) में 39 महिला कैदियों की डिलीवरी हो चुकी हैं। केवल गर्भवती होने मात्र से सफूरा जरगर का मामला खास नहीं माना जा सकता। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
Army के उत्तरी कमान ने बिहार रेजिमेंट के सम्मान में ट्वीट किया वीडियो, कहा- ‘बैट्स नहीं, वे बैटमैन’ हैं

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में स्टे‍टस रिपोर्ट ( Delhi High Court ) भी पेश की।
दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर पर इसी साल फरवरी में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ भड़काऊ भाषण ( Inflammatory speech ) देने का आरोप है। जामिया समन्वय समिति के सदस्य सफूरा जरगर ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़काऊ भाषण दिया था। उसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी।
Coronavirus : दिल्ली हाईकोर्ट से SGRH को बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर लगी रोक

इसके तहत सफूरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है।
बता दें कि 4 महीने की गर्भवती सफूरा ने दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। लेकिन बीते 4 जून को हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा करने का विरोध किया था।
सफूरा को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उनको दिल्ली हिंसा मामले में बहुत ही सख्त प्रावधान वाले UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / CAA Violence : केवल गर्भवती होने मात्र से जमानत की हकदार नहीं हो सकती सफूरा जरगर – Delhi Police

ट्रेंडिंग वीडियो