एक तरफ कोरोना के कारण आई मंदी और दूसरी तरफ हेल्थ पर बढ़ा खर्चा दोनों ने ही आम आदमी की कमर बुरी तरह तोड़ दी है। ऐसे में एक्सपर्टस का मानना है कि मोदी सरकार जनता को राहत देने के लिए इनकम टैक्स में छूट दे सकती है। हालांकि पिछले वर्ष भी सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया था हालांकि उससे कुछ हद तक मिडिल क्लास सर्विस करने वाले लोगों को राहत मिली थी। इस बार से बजट में भी लोग कुछ वैसी ही उम्मीद लगाए हुए हैं।
वित्त विशेषज्ञों के अनुसार इस बार के बजट में जिस चीज पर सभी की नजर रहेगी, वो यह है कि कोरोना के कारण उपजे अभूतपूर्व आर्थिक हालातों का सामना करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्या कदम उठाएंगी। अधिकतर का मानना है कि इंडस्ट्रीज को कोई बड़ा पैकेज दिया जा सकता है तो आम आदमी के लिए इनकम टैक्स में रिलीफ दिया जा सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।