बीपीसीएल के अधिकारी अरुण सिंह के मुताबिक व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी। सिलेंडर बुक कराने के लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी। सिलेंडर के बुक हो जाने पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपकी बुकिंग की रिक्वेस्ट मिलने की जानकारी दी जाएगी।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी. पीतांबरम ने बताया कि व्हाट्सऐप पर सिलेंडर की बुकिंग करते ही ग्राहक को एक मैसेज जाएगा। जिसमें बुकिंग रिक्वेस्ट के अलावा पेमेंट करने का एक लिंक भी भेजा जाएगा। जिस पर क्लिक करते ही वह पेमेंट के कई विकल्प देख सकते हैं। ग्राहक डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य ऐप के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं।
कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं से सिलेंडर की डिलीवरी आदि से संबंधित परेशानियों को जानने और उनके सुझावों पर गौर करने के लिए फीडबैक लेने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। इससे एलपीजी डिलिवरी पर नजर भी रखी जा सकेगी। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही दूसरी सुविधाएं भी दे सकती है।