वहीं, कोलाबा (Colaba) में तटीय इलाकों में रह रहे मछुआरे के घरों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इन लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मछुआरों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से निचले इलाकों को सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हम लोग निचले इलाकों में रहते हैं, इसलिए हमें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। इसके सााि ही जलभराव के कारण सबवे ट्रैफिक को फिलहाल रोक दिया गया है।
Virtual rallies के जरिए BJP ने बनाई करोड़ों लोगों तक पहुंच, जानें किसने दिया था यह आइडिया?
Lockdown के बाद Domestic Flights शुरू होते ही लोगों ने खूब किया Air travel, देखें यह आंकड़ा
जानकारी के अनुसार बारिश के बाद मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बनने लगी है। सबसे बुरा हाला तो सायन और मिलन सबवे जैसे इलाकों का है। इसके साथ ही बिजली के पॉल और पेड़ गिरने की भी 19 शिकायतें दर्ज की गई हैं। हालांकि इन घटनाओं में किसी तरह के नुकसान की काई खबर नही है।