scriptभाजपा सांसद अर्जुन सिंह बोले, बंगाल में ममता सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी | BJP MP Arjun Singh said, Mamta government will collapse like cards | Patrika News
विविध भारत

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह बोले, बंगाल में ममता सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी

Highlights

ममता बनर्जी की सरकार के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
कहा, टीएमसी सदस्यों के नामों का खुलासा करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।

Jan 06, 2021 / 11:52 pm

Mohit Saxena

arjun singh

अर्जुन सिंह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पहुंच चुका है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच टीएमसी के कई नेता भाजपा के पाले में जा चुके हैं। बुधवार को भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी।
https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि जनवरी माह तक ममता बनर्जी की सरकार के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे भाजपा में आने वाले टीएमसी सदस्यों के नामों का खुलासा करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।
गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने टीएमसी के विधायक पद से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं ममता बनर्जी भी भाजपा पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yine3

Hindi News / Miscellenous India / भाजपा सांसद अर्जुन सिंह बोले, बंगाल में ममता सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो