राजस्थानः 245 कुल मामले
प्रदेश में अलग-अलग जिलों में अब तक 245 कौओं की मौत हो चुकी है। इनमें झालावाड़ में 100, कोटा में 47, बारां में 72, पाली में 19 और जयपुर के जलमहल पर 10 कौओं की मौत ने सरकार को सकते में डाल दिया है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 1700 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में हुई पक्षियों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने 15 सैंपल्स जांच के लिए भेजे हैं।
एमपी में भी बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है। यहां इंदौर में करीब 50 कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इंदौर में तीन दिन पहले 50 कौओं के शव मिले थे। इनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यही वजह है कि शिवराज सरकार ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।
यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है। यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है। एवियन इन्फ्यूएंजा वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है।
डॉक्टर अकसर सलाह देते हैं कि अगर बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो नॉनवेज खरीदते वक्त साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं।
– सामान्य बुखार
– सांस लेने में समस्या
– उल्टी होने का एहसास
– नाक बहना
– मांसपेशियों या पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द