चुनाव आयोग की ओर से चुनावी सभाओं में मतदाताओं को फेस मास्क पहनने की हिदायत दी है। इसके साथ ही बड़े सार्वजनिक आयोजनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन सार्वजनिक समारोह में धार्मिक स्थलों को भी रखा गया है। इसके साथ ही मतदान के दिन वोटिंग के दौरान मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बटन दबाते समय टूथपिक और दस्ताने का इस्तेमाल करना होगा। चुनाव आयोग ने चुनाव अभियान के दौरान होने वाली सार्वजनिक बैठकों और चुनाव प्रसार के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव मांगें हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया कि दलों से सुझाव प्राप्त करने के बाद, ‘कोरोना संकट के दौरान ही चुनाव कराने के लिए प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी कैंपेन के लिए दिशानिर्देशों को पुन: तैयार किया जा सकता है।’
अब Tweet करने के लिए देने होगा चार्ज, Paid Subscription Model लाने पर विचार कर रहा Twitter!
अगले साल की पहली तिमाही तक Covishield जनता तक पहुंच जाएगी: Adar Poonawalla
चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों को सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। चुनाव आयोग ने हर पोलिंग बूथ के लिए निर्वाचकों की संख्या 1,000 तक रखी है। आपको बता दें कि इससे पहले ही 9 विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन के माध्यम से चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार के अलावा नॉर्मल कैंपेन चलाने की मांग की थी।