दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों के मुताबिक घर के सामानों से और बाहर से आने वाले सामानों के जरिए भी कोरोना फैलने की पूरी संभावना है। दक्षिण कोरिया में 5,706 शुरुआती कोरोना मरीजों और उसके बाद संक्रमित हुए 59 हजार लोगों पर इस शोध को अंजाम दिया। इस शोध को यूएस सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( CDC ) ने 16 जुलाई को प्रकाशित किया है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रति 100 कोरोना मरीजों में सिर्फ 2 ऐसे हैं जिन्हें गैर-घरेलू संपर्क की वजह से कोरोना हुआ है। इतना ही नहीं शोध के मुताबिक हर 10 मरीज में 1 मरीज को कोरोना का संक्रमण उनके घर के सदस्यों के जरिए हुआ है।
कोरोना को लेकर किए जा रहे इस शोध में ये बात भी सामने आई है कि घर में किशोर और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा बना हुआ है। हालांकि अब तक कई शोध में ये बात सामने आई कि कोरोना ज्यादा उम्र वालों को अपना शिकार जल्दी बनाता है क्योंकि उनमें इम्यूनिटी लेवल कमजोर होता है।
कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( KCDC ) के निदेशक जियोंग ईयून कीयोंग के मुताबिक किशोर और बुजुर्ग घर के सभी सदस्यों से नजदीक रहते हैं। इसलिए इनके संक्रमित होने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में इन दोनों समूहों का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
हैलीम यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. चो यंग जून के मुताबिक 9 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने की आशंका बेहद कम होती है।
डॉ. चो यंग ने अलर्ट किया है कि अगर आप सोचते हैं कि आप घर में सुरक्षित हैं तो ऐसा नहीं है। कोरोना घर बैठे व्यक्ति को भी आसानी से हो सकता है।