इतना ही नहीं पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी है कि ताहिर ने ये रकम गैरकानूनी ( Ilegal )तरीके से अगल अलग कंपनियां बनाकर जमा किए थे।
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पूरा हुआ कामयाबी का अधूरा सपना, जाने क्या है उपलब्धि नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और एनआरसी ( NRC) को लेकर फरवरी माह में दिल्ली में हुए दंगों की शुरुआती जांच रिपर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने जो जानकारी दी हैं उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
मास्टर माइंड से संपर्क था में ताहिर
दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि आप का निलंबित पार्षद ताहिर दंगों के मास्टर माइंड उमर खालिद से सीधे संपर्क में था। राजीतिक औहदे से फायदा उठाने का आरोप
पुलिस ने ताहिर पर आरोप लगाया है कि अपने राजनीतिक औहदे का लाभ उठाते हुए उसने कई लोगों को भड़काया हुआ था। दंगों को लेकर उस पर कुल 12 मामले दर्ज हैं।
खालिद के इशारे पर घर में जमा की हिंसक सामग्री
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ताहिर ने खालिद के इशारे पर अपने घर की छत पर पत्थर, पेट्रोल बम और अन्य हथियार जैसी हिंसक सामग्री जमा की थी।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के 8 से ज्यादा राज्यों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जामिया के छात्र को लेकर भी खुलासायही ही नहीं दिल्ली पुलिस ने जामिया के छात्र मीरान हैदर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। पर आरोप लगाया है कि उसको दंगे भड़काने के लिए सउदी अरब से पैसे मिले थे।
मीरान हैदर को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 2 लाख 33 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। इन पैसों के लेन देन के विषय में विदेश मंत्रालय से लेकर कई विभागों की मदद लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस ने ये भी बताया है कि जामिया के छात्र नेताओं और पिंजरा तोड़ के सदस्यों की जाफराबाद और सीलमपुर में दंगे भड़काने में अहम भूमिका थी। पुलिस ने अपन रिपोर्ट में ये भी कहा है कि इन दंगों की साजिश बहुत पहले से की जा रही थी।