भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) मिलकर वैक्सीन लॉन्च कर सकते हैं। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, आने वाले 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा।
अगर सभी ट्रायल सही हुए तो इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। ट्रायल का काम पूरा करने के बाद कंपनी दवा को बाजार में उतारने की तैयारी शुरू कर सकती है।
यानी सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है। इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक ( DCGI ) की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है।
ICMR ने सभी एजेंसियों और अस्पताल को एक लेटर जारी किया है। ये वही अस्पताल और एजेंसियां हैं, जो इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पर काम करेंगे। एम्स ( AIIMS ) समेत देश के 13 अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रायल में तेजी लाने को कहा गया है। ताकि तय दिन इस टीके को लॉन्च किया जा सके।
आपको बता दें कि भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है। भारत बायोटेक वहीं कंपनी है जिसने पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।