दोबारा पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बेस्ट बसें गौरतलब है कि Unlcok के तहत जब दोबारा बस सेवा को शुरू की गई थी तो केवल सीमित संख्या में लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, बेस्ट प्रशासन ने महाराष्ट्र सरकार से इजाजत मांगी थी कि उन्हें पूरी क्षमता के साथ बस सेवा को चलाने की इजाजत दी जाए। इस बाबत बेस्ट प्रशासन ने सरकार को एक पत्र भी लिखा था। इस मांग को महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। लिहाजा, अब बेस्ट बसें पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगी। इस खबर ने लोगों को भी काफी राहत दी है। गौरतलब है कि दोबार जब से बस सर्विस शुरू हुई थी तो बेस्ट की कुल 2700 बसें सड़कों पर चल रही थी, जिसके जरिए तकरीबन तीन से चार लाख यात्री हर दिन सफर कर रहे थे। लेकिन, अब इसकी संख्या भी बढ़ जाएगी और सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। यहां आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही स्थिति खराब है। राज्य में 15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।