विविध भारत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, कहा- अधिकारी आपकी बात न सुनें, तो उन्हें बेंत से मारिए

 
 

अधिकारी जनता की बातों को ध्यान से नहीं सुनते।
पिटाई से भी काम न हो तो मैं आपके साथ हूं।

 

Mar 07, 2021 / 09:24 am

Dhirendra

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला ।

नई दिल्ली। मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बेगूसराय के लोगों से कहा है कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उन्हें ‘बेंत से मारिए’। बेगूसराय के खोदवांपुर कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ने ये बात कही।
लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते अधिकारी

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहना कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैंं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ…. इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है।
अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए। अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।

गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी ने कहा कि यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है?

Hindi News / Miscellenous India / केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, कहा- अधिकारी आपकी बात न सुनें, तो उन्हें बेंत से मारिए

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.