क्या भारत में आने वाला है कोरोना संक्रमण का इस इससे भी बुरा दौर? पढ़िए IMF की रिपोर्ट
रोगी की काउंसलिंग और उपयोगी उपचार
हेल्पलाइन 14443 के जरिये आयुष की विभिन्न विधाओं, जैसे आयुर्वेद, होमियोपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध के विशेषज्ञ, लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये उपलब्ध रहेंगे। ये विशेषज्ञ सिर्फ रोगी की काउंसलिंग और उपयोगी उपचार ही नहीं बतायेंगे, बल्कि वे नजदीकी आयुष केंद्रों की जानकारी भी देंगे।
आंध्र प्रदेश में मिल रही कोरोना की देसी दवा, पड़ोसी राज्यों से भी उमड़ रही लोगों की भीड़
हेल्पलाइन एक बार में 100 कॉल्स ले सकती है
विशेषज्ञ कोविड-19 से उबरने वाले रोगियों को दोबारा रोजमर्रा के काम शुरू करने और अपनी देखभाल के बारे में सलाह देंगे। यह हेल्पलाइन इंटरऐक्टिव वॉइस रेस्पांस (आईवीआर) आधारित है और हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। जल्द ही अन्य भाषायें भी इसमें जोड़ दी जायेंगी। हेल्पलाइन एक बार में 100 कॉल्स ले सकती है। जरूरत को देखते हुये इसकी क्षमता बढ़ा दी जायेगी। हेल्पलाइन के जरिये आयुष मंत्रालय का प्रयास है कि देशभर में कोविड-19 के फैलाव को सीमित किया जाये। उसके इस प्रयास को गैर-सरकारी संस्था प्रोजेक्ट स्टेप-वन सहयोग कर रही है।
पिछले 24 घंटों में दस राज्यों ने 78.12 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए। तमिलनाडु ने सबसे अधिक 36,184 नए मामले दर्ज किए हैं, इसके बाद कर्नाटक (32,218), केरल (29,673), महाराष्ट्र (29,644), आंध्र प्रदेश (20,937), पश्चिम बंगाल (19,847), ओडिशा (12,523), उत्तर प्रदेश (7,682) हैं, राजस्थान (6,225), असम (6,066) का स्थान है। इस दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 52,581 लोग ठीक हुए, इसके बाद महाराष्ट्र (44,493), केरल (41,032), तमिलनाडु (24,478), आंध्र प्रदेश (20,811), पश्चिम बंगाल (19,017), राजस्थान (18,264), उत्तर प्रदेश (17,668), हरियाणा (13,486) और ओडिशा (10,881)का स्थान है।