जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम, लश्कर-ए-तैय्यबा का लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने सर्दियों में पहले से ज्यादा संख्या में आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सेना और पुलिस घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अलर्ट पर है।
अधिकारी ने आगे बताया कि जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। मेंढर-पुंछ जिले से पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी समूहों के छह आतंकवादियों और ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी धर्मिक स्थलों और सुरक्षाबलों को टारगेट बना रहे हैं लेकिन पुलिस और सेना आतंकवादियों के डिजाइन को हराने और उनकी योजनाओं को विफल करने में अब तक कामयाब होती रही है।
Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
बता दें मेंढर-पुंछ सीमा बेल्ट पिछले 10 से 12 वर्षों से शांतिपूर्ण माहौल है, यहां किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि नहीं थी लेकिन अब यहां आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के नए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान से लगातार हथियारों की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं।