scriptजम्मू-कश्मीर में सैकड़ों आतंकी बना रहे घुसपैठ का प्लान, अलर्ट पर सुरक्षाबल | Army, police on alert to foil infiltration bid by terrorists in jk | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों आतंकी बना रहे घुसपैठ का प्लान, अलर्ट पर सुरक्षाबल

घाटी में लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिश
सुरक्षाबल घुसपैठ की कोशिशों को कर रहे नाकाम

Jan 11, 2021 / 09:28 pm

Vivhav Shukla

Army, police on alert to foil infiltration bid by terrorists in j&k

Army, police on alert to foil infiltration bid by terrorists in j&k

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) मुकेश सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुकेश सिंह ने कहा कि हमारे पास इनपुट हैं कि आतंकवादी LoC पार से घुसपैठ में जुटे हैं लेकिन सेना और पुलिस इसे नाकाम करने के लिए अलर्ट पर है।


जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम, लश्कर-ए-तैय्यबा का लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने सर्दियों में पहले से ज्यादा संख्या में आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सेना और पुलिस घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अलर्ट पर है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1348579311796670466?ref_src=twsrc%5Etfw

अधिकारी ने आगे बताया कि जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। मेंढर-पुंछ जिले से पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी समूहों के छह आतंकवादियों और ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी धर्मिक स्थलों और सुरक्षाबलों को टारगेट बना रहे हैं लेकिन पुलिस और सेना आतंकवादियों के डिजाइन को हराने और उनकी योजनाओं को विफल करने में अब तक कामयाब होती रही है।

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

बता दें मेंढर-पुंछ सीमा बेल्ट पिछले 10 से 12 वर्षों से शांतिपूर्ण माहौल है, यहां किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि नहीं थी लेकिन अब यहां आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के नए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान से लगातार हथियारों की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ym2d6

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों आतंकी बना रहे घुसपैठ का प्लान, अलर्ट पर सुरक्षाबल

ट्रेंडिंग वीडियो