scriptअंडमान और निकोबार: भूकंप के झटकों से थर्राया द्वीप, 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए | Andaman and Nicobar: Threatened island by earthquake shocks | Patrika News
विविध भारत

अंडमान और निकोबार: भूकंप के झटकों से थर्राया द्वीप, 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

– शाम चार बजे के बाद आया भूकंप- किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है- 11 और 16 मार्च को भी आया था भूकंप

Mar 23, 2019 / 06:18 pm

Mohit Saxena

earthquake

अंडमान और निकोबार: भूकंप के झटकों से थर्राया द्वीप, 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए

नई दिल्ली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप शाम चार बजे के बाद आया था। इस दौरान लोग अपने घरों और कार्यालय को छोड़कर बाहर सड़कों पर उत्तर आए। भूकंप के झटके से लोग काफी भयभीत और दहशत में थे। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई इससे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 11 और 16 मार्च को भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई थी। वहीं 11 मार्च को आए भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। हालांकि उस वक्त भी किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली थी। वैज्ञानिकों का कहना कि लगातार इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ आम जनता को अलर्ट हो जाना चाहिए।

Hindi News / Miscellenous India / अंडमान और निकोबार: भूकंप के झटकों से थर्राया द्वीप, 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

ट्रेंडिंग वीडियो