वहीं, अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने भी दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पेलोसी ने ट्वीट में दलाई लामा आशा के दूत बताया। उन्होंने लिखा कि आपकी दया, धार्मिक सद्भाव, मानवाधिकार, तिब्बती लोगों की संस्कृति और भाषा की रक्षा करने महत्वपूर्ण भूमिका है। आपको बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा सोमवार को 85 वर्ष के हो गए। इसके साथ ही दुनिया भर में फैले उनके अनुयायियों ने उनके प्रति समर्पित ‘ईयर ऑफ ग्रेटीट्यूड’ यानी आभार वर्ष वर्चुअल तरीके से मनाया।
Lockdown के बाद Domestic Flights शुरू होते ही लोगों ने खूब किया Air travel, देखें यह आंकड़ा
जन्मदिन के मौके पर अपने निवास स्थान से एक वीडियो संदेश में दलाई लामा ने अपने अनुयायियों से कहा कि महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के चलते बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ इकट्ठा करके बड़ा उत्सव आयोजित करना संभव नहीं था।