Weather Updates: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश
हैदराबाद का मूल निवासी जुबैर काफी समय से आतंकी संगठन अल कायदा में सक्रिय था और उसका फाइनैंसिंग संबंधी काम देखता था। अमरीकी अदालत ने जुबैर को कई आतंकी घंटनाओं में शामिल होेने के लिए दोषी करार दिया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद से पढ़ाई पूरी करने के बाद जुबैर अमरीका चला गया था, जहां उसने अमरीकी नागरिकता भी हासिल कर ली थी। यहीं पर काम करते-करते वह अल कायदा का हिस्सा बन गया। फिर देखते ही देखते वह बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगा अैर संगठन के खूंखार आतंकी अवलाकी का करीबी बन गया।
दिल्ली : जेल रोड फर्नीचर मार्केट के दफ्तर में आग, दमकल ने बचाई चार की जान
दरअसल, अवलाकी को अनवर नसीर अल अवलाकी के नाम से भी जाना जाता है। यह मूल रूप से यमन का रहने वाला है और उसने अमरीका की भी नागरिकता हासिल कर रखी है। अमरीका से जुड़े सूत्रों की मानें तो वह अल कायदा में नए आतंकियों की भर्ती का काम संभालता है।