अंबानी के घर के पास मिला था विस्फोटक पदार्थ बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। इस घटना के बार कार मालिक मनसुख हिरेन का शव एक खाड़ी से वरामद हुआ था। इस मामले में कथित रूप से सचिन वाजे पर शामिल होने का आरोप लगा था।
विपक्ष के नेता ने की थी सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने हीरेन की मौत के मामले को तीन दिन पहले सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी। इस मामले में प्रदेश के गुहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अगर वाजे मनसुख मौत में संलिप्त पाए जाते हैं तो हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।