scriptअमरनाथ यात्रा में बाधा बने अलगाववादी, जम्मू से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई | Amarnath Yatra suspended due to separatist Band in Jammu | Patrika News
विविध भारत

अमरनाथ यात्रा में बाधा बने अलगाववादी, जम्मू से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई

अलगाववादियों के बंद से Amarnath Yatra suspended
तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं
श्रीनगर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही स्थगित

 
 

Jul 13, 2019 / 04:42 pm

Mohit sharma

Amarnath Yatra

नई दिल्ली। अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण शनिवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित ( Amarnath yatra Suspended ) कर दी गई। तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलगाववादियों द्वारा बंद का ऐलान करने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से श्रीनगर ( Jammu to srinagar) जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही आज स्थगित रहेगी।

 

Amarnath Yatra Suspended

कश्मीर में 13 जुलाई को शहीदी दिवस

वर्ष 1931 में डोगरा महाराजा की सेना द्वारा श्रीनगर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी में मारे गए लोगों की याद में जम्मू एवं कश्मीर में 13 जुलाई की तारीख शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है।

मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान- दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में भय का माहौल

Amarnath Yatra suspended
वहीं, राज्य सरकार इस दिन को 1947 में आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान के तौर पर मनाती है।
Amarnath Yatra Suspended

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी

आपको बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा ( amarnath yatra suspended ) के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को भी रवाना होने से रोक दिया गया था।

Amarnath Yatra suspended

घाटी में प्रतिबंध

तब प्रशासन ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए श्रीनगर के कई इलाकों समेत घाटी में प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान परिवहन समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा गया।

Amarnath Yatra Suspended

बुरहान वानी अपने 8 जुलाई, 2016 को मारा गया

गौरतलब है ( Amarnath Yatra Suspended ) कि कि बुरहान वानी 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग स्थित केरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। इस दौरान उसके दो साथी भी ढेर हो गए थे।

कर्नाटक में सियासी संकट बरकरार, कांग्रेस—भाजपा—जेडीएस ने रिजोर्ट में ठहराए अपने विधायक

Amarnath Yatra Suspended

1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके बाबा बर्फानी का दर्शन

आपको बता दें कि 1 जुलाई से हुई बाबा अमरनाथ ( Amarnath Yatra Suspended ) की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से अब तक 1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी का दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को समाप्त हो रही है।

Amarnath Yatra Suspended

Hindi News / Miscellenous India / अमरनाथ यात्रा में बाधा बने अलगाववादी, जम्मू से यात्रियों की आवाजाही रोकी गई

ट्रेंडिंग वीडियो