बता दें कि जिस वक्त से हादसा हुआ उस वक्त विमान खड़गपुर के कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर ट्रेनिंग में था। गौरतलब है कि पिछले महीने असम में भी एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर वायरस SW-80 क्रैश हो गया था। जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी। इसमें विंग कमांडर जेम्स और विंग कमांडर डी वत्स की मौत हो गई थी। वत्स की पत्नी ने अपनी छोटी बच्ची के साथ अपने पति का अंतिम संस्कार किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
वायु सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विमान दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है। इसके लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है । जल्द ही टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसमें खुलासा हो पाएगा कि आखिर यह विमान कैसे हादसे का शिकार हुआ।
गौरतलब है कि लड़ाकू विमान दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दलों ने इसके लिए मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार रक्षा सेवाओं के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है पर उसका
ध्यान व्यवहारिक सैन्य समस्याओं पर न होकर सेना को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने में करती हैं।