scriptAir Pollution: दिल्ली की हवा में घुल रहा जहर, आईटीओ और आनंद विहार समेत कई इलाकों AQI 300 के पार | Air Pollution Increase in Delhi air quality index further dips in many areas | Patrika News
विविध भारत

Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुल रहा जहर, आईटीओ और आनंद विहार समेत कई इलाकों AQI 300 के पार

राजधानी में लगातार बढ़ रहा Air Pollution
आनंद विहार, आईटीओ समेत कई इलाकों में AQI का स्तर 300 के पार पहुंचा
सर्दी बढ़ने और पराली जलाने के चलते बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता

Oct 26, 2020 / 07:19 am

धीरज शर्मा

Delhi Air Pollution

दिल्ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

नई दिल्ली। सर्दियों की शुरुआत होते ही वायु प्रदूषण ( Air Pollution ) का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना संकट के बीच हवा की गुणवत्ता में आ रही बड़ी कमी लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। रोजाना राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है।
देश में जल्द दस्तक देने वाली है देसी कोरोना वैक्सीन, जानें भारत बायोटेक ने क्या किया दावा

https://twitter.com/ANI/status/1320528257851293702?ref_src=twsrc%5Etfw
हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर धुंध की चपेट के साथ हुई। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब नजर आई। दिल्ली में आनंद विहार के हाल सबसे खराब हैं। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार में सोमवरा को AQI का स्तर 405 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। यही हाल कमोबेश द्वारका और आईटीओ क्षेत्र का भी रहा।
रोहिणी में AQI औसत 360 और अधिकतम 429 तक रहा। वहीं आईटीओ में औसत 307 तो अधिकतम 371 रहा। ये दोनों ही स्तर गंभीर श्रेणी में आते हैं।
सर्दी बढ़ने और पराली जलाने के कारण दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला ‘जहर’ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुल रहा जहर, आईटीओ और आनंद विहार समेत कई इलाकों AQI 300 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो