रफाल से कई गुना बढ़ेगी वायुसेना की ताकत: एयर चीफ मार्शल धनोआ
रफाल के बारे में बात करते हुए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा जब रफाल आएगा तो वायुरक्षा की निरोधात्मक शक्ति कई गुना अधिक बढ़ जाएगी। धनोआ ने आगे कहा कि रफाल के आने के बाद वे (पाकिस्तानी) LoC या सीमा के आसपास भी नहीं भटकेंगे। उन्होंने कहा रफाल के आने के बाद हमारी क्षमता इतनी बढ़ जाएगी, जिसका पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं होगा।
पाकिस्तानी वायुसेना पर तंज
आपको बता दें कि चिनूक को शामिल करने के इंडक्शन समारोह में एयर चीफ मार्शल धनोआ ने पाकिस्तानी वायु सेना पर भी तंज कसते हुए कहा कि पाक वायुसेना अध्यक्ष फाइटर जेट के कॉकपिट में पीछे बैठते हैं। चिनूक की तारीफ में एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘ चिनूक हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय संपत्ति है।देश में सुरक्षा को लेकर चुनौती का माहौल है। इस दौरान हमें एक ऐसी लिफ्ट क्षमता की जरूरत थी जो कि दुर्गम इलाकों में भी हथियार और गोला बारूद पहुंचाने में मदद कर सके।’ एयर चीफ मार्शल के मुताबिक चिनूक सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी ऑपरेशन करने के काबिल सक्षम है। धनोआ का दावा है कि यह हेलीकॉप्टर देश के लिए गेम चेंजर साबित होगा। साथ ही इसका दूसरा यूनिट असम में रखा जाएगा।