scriptमौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी के इलाज की मांगी अनुमति | Actress moushumi chatterjee reach mumbai court for her ill daughter | Patrika News
विविध भारत

मौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी के इलाज की मांगी अनुमति

लंबे समय से बॉलीवुड चर्चाओं से बाहर चल रही मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं।

Nov 23, 2018 / 04:01 pm

Mohit sharma

Moushumi Chatterjee

मौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी के इलाज की मांग अनुमति

नई दिल्ली। लंबे समय से बॉलीवुड चर्चाओं से बाहर चल रही मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार मौसमी की सुर्खियों का कारण बॉलीवुड में उनकी कोई एक्टिविटी नहीं, बल्कि उनकी बीमार बेटी है। दरअसल, मौसमी चटर्जी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बेटी की देखभाल की अनुमति मांगी है। आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी के बेटी लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रही हैं। दंपत्ति ने अपने दामाद पर बेटी की सही ढंग से देखभाल न करने का आरोप लगाया है।

ओडिशा के पूर्व राज्यसभा सांसद वैष्णव चरण पारिदा का निधन, हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

मौसमी चटर्जी पायल की शादी 2010 में एक बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से हुई थी। अभिनेत्री के पति जयंत मुखर्जी, बेटी पायल और दामाद डिकी तीनों एक ही कंपनी के डायरेक्टर थे। लेकिन 2016 में हुए आपसी विवाद के बाद उनके रिश्तों में खटास आ गई। वहीं, अभिनेत्री की बेटी पायल जुवेनाइल डायबिटीज का शिकार हो गई। 2017 से इस बीमारी का इलाज कर रहा पायल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। यहां तक कि पायल काफी समय से बेहाशी की हालत में बताई जा रही है। चटर्जी दंपति की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि 28 अप्रैल 2018 को पायल अस्पताल से घर लाई गई है। हालांकि दामाद डिकी ने पायल की देखभाल के लिए घर पर ही नर्सों का इंतजाम किया है, लेकिन डॉक्टर द्वारा बताई गई फिजियोथेरिपी और डाइट का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगना तय, अगले महीने खत्म हो रहा राज्यपाल शासन

अभिनेत्री का आरोप है कि दामात डिकी ने ना ही पायल की फिजियोथेरेपी कराई और ही डाइट में कोई बदलाव किया। यहां तक कि जो नर्सें पायल की देखभाल के लिए रखी गई थी, उनको भी हटा दिया गया है। इस बारे में डिकी हमसे कोई बात करने को तैयार नहीं है। डिकी उनको बेटी पायल से मिलने की अनुमति भी नहीं देता है। इस संबंध में चटर्जी के ओर से 20 नवंबर को पुलिस में भी एक लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन डिकी मानने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Miscellenous India / मौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी के इलाज की मांगी अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो